#sitapur #लंबी बीमारी के चलते महमूदाबाद के राजा का हुआ निधन
जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में स्थित राजा का किला कई राज्यों व प्रदेशों में मशहूर है। जिसके राजा मोहम्मद अमीर मोहम्मद ख़ान उम्र करीब 80 वर्ष का मंगलवार देर रात लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दें कि राजा महमूदाबाद प्रदेश की कई नामी इमारतों के मालिक थे। उनके पास 50 हजार करोड़ से ज्यादा की दौलत होना बताया जा रहा है। और वहीं पर प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अमीर खान महमूदाबाद विधानसभा से वर्ष 1985 व 1989 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके है। इसी के चलते महमूदाबाद नगर के कांग्रेस पार्टी व जिला के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शोक संवेदना भी व्यक्त की गई। इस दौरान वहां पर अनुज कुमार जैन, उत्कर्ष अवस्थी, समीना शफीक, हरीश बाजपेई , विनीत दीक्षित ,सन्तोष भार्गव , अब्दुल्ला खान, अयूब अहमद डंपी, प्रदीप पांडे , उषा वर्मा, विनीता राजवंशी, सुबी खान,रेहाना खातून, इस्लाम सलमानी आदि समेत कई अन्य लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त की। और वहीं कई अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।