सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

0

सीतापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 25000 इनामियां उमेश लोनिया पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आपको बताते चलें उमेश लोनिया के कई जनपदों में लूट डकैती हत्या जैसी मुकदमे अपराधिक दर्ज जिससे अन्य जनपदों में उमेश लोनिया की दहशत का माहौल कायम था वहीं पर पुलिस की माने तो उमेश लोनिया बेदौरा गांव थाना रेउसा के अंतर्गत रहने वाला था पुलिस पहले से सीतापुर इसकी तलाश कर रही थी इस पर 25000 इनाम भी घोषित हुआ था जिसको लेकर के बड़ी घटना को अंजाम देने के वास्ते निकाला था सीतापुर पुलिस की माने तो उमेश लोनिया का एक लंबा गृह है जिसके चलते मोटरसाइकिल व बड़ी-बड़ी लग्जरी गाड़ियों के शोरूम पर भी हाथ साफ करता था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *