सीतापुर मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत मिश्रिख गेस्ट हाउस पहुंचे
लोकेशन सीतापुर
रिपोर्ट अवनीश मिश्रा
स्लग– मिश्रिख लोकसभा सांसद अशोक कुमार रावत मिश्रिख गेस्ट हाउस पहुंचे वहां जीते हुए सभासदों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया
एंकर– मिश्रिख़ लोकसभा सांसद अशोक रावत बर्मी ग्राम पंचायत पहुंचकर मनरेगा से बने बाल्मीकि अमृत वन वाटिका का निरीक्षण किया जिसमे वन वाटिका की सुंदरता व स्वक्षता देख प्रधान आरती देवी की तारीफ की तत्पश्चात कामधेनु गौआश्रय केंद्र बर्मी पहुचकर गौवंशो का हाल जाना व गायों को गुड़ खिलाया जिसके बाद गौशाला के अलग अलग बाड़ो की जानकारी ली जिसमे एक बाड़े में स्वस्थ पशु व एक बाड़े में अस्वस्थ पशु के अलग बाड़े की जानकारी ली जिसके बाद गौवंश के स्वक्ष पानी व्यवस्था की जानकारी ली तत्पश्चात बक्सी राजा हरि प्रषाद स्मृति अमृत सरोवर में पीपल के वृक्ष पौधरोपण किया साथ ही साथ अमृत सरोवर में लगे पंडाल में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना जिसमे बिजली पानी की समस्या प्रमुखता से रही जिसके बाद सांसद ने बिजली विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास ली जिसके बाद सांसद ने बर्मी फायर स्टेशन गजोधर के पड़ोस में बन रही पानी की टंकी व सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ली साथ ही साथ गावों में सप्लाई के नाम और सड़कों की खुदाई करने व सप्लाई देने के पश्चात सड़को को व्यवस्थित रूप से सही करने को लेकर मातहतों को निर्देश दिए वही बर्मी गांव के कोटेदार अशोक सिंह ने अपने संगठन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कोटेदारों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मिश्रिख सांसद अशोक रावत को दिया।