सीतापुर बदलते मौसम से हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान हुए बर्बाद
बदलते मौसम से हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसान हुए बर्बाद ,एनसीपी जिलाध्यक्ष ने की प्रशासन से किसानों के मुआवजे की मांग
एंकर- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सीतापुर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ आवारा पशुओं के द्वारा किसान की फसलों को बर्बाद किया जा रहा था शेष बची फसल को बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि होने से किसान पूरी तरह तबाही व बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है और अब किसान के पास न कुछ खाने को बचा है, ऐसे स्थिति में सवाल यह उठता है कि अन्नदाता कहे जाने वाले किसान के सामने स्वयं भरण पोषण का संकट आ खड़ा हुआ है। ऐसे में किसान अपने बच्चों को कैसे पढाये किसान इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि होने से पूरी तरह बर्बाद हो चुका ऐसी स्थिति में किसान सरकार की तरफ मुंह किये खड़ा है कि उत्तर प्रदेश सरकार हम लोगों को जीवन यापन करने के लिये मुआवजे की घोषणा करेगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान जनपद सीतापुर के किसानों की ओर आकर्षित करते हुए मांग की है कि जिन किसानों की फसलें बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि से बर्बाद हो गई है ऐसी स्थिति मे बर्बाद हुए किसानों को प्रति किसान दो लाख रूपया मुवावजा दिया जाये जिससे किसान अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।