सीतापुर आंख अस्पताल को मिले पांच नये चिकित्सक
सीतापुर आंख अस्पताल को पांच नए चिकित्सक मिले हैं इन चिकित्सकों के आने से कार्निया आंख की पुतली व ग्लूकोमा का बेहतर इलाज मिल सकेगा यह चिकित्सक इससे पहले विभिन्न अस्पतालों में अपनी बेहतर सेवाएं दे चुके हैं विजन 20-20 के निदेशक कर्नल रणवीर भदौरिया ने बताया कि अरविंद आई केयर अस्पताल, चेन्नई से डॉ. अदिति, डॉ श्वेता, डॉ प्रब्लीन, डॉ निनांद जैसे अनुभवी चिकित्सक अब अपनी सेवाएं आंख अस्पताल को देंगे डॉ. निनांद कार्निया में स्पेशलिस्ट हैं तो डॉ. प्रवीन आंख की पुतली का बेहतर इलाज करते हैं सर्जरी के मामले में इन्हें विशेष उपलब्धि है डॉ.अदिति व डॉ. श्वेता कार्निया के मरीजों को ओपीडी में देखकर ऑपरेशन करेंगी कर्नल भदौरिया ने बताया कि सीतापुर आंख अस्पताल 15 विश्वस्तरीय स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ भी जुड़कर जनहित में कार्य कर रहा है सीतापुर आंख अस्पताल के परियोजना प्रबंधक विवेक दवे ने कहा कि अस्पताल में करीब 14 परियोजनाएं संचालित हैं हमारा लक्ष्य जरूरतमंद व असहाय मरीजों को निशुल्क सेवा प्रदान करना है दानदाता आगे आएं आंख अस्पताल को बढ़ाएं विजन 20-20 के डायरेक्टर कर्नल रणवीर भदौरिया ने बताया कि अस्पताल के माध्यम से रोजाना करीब 700 मरीज ओपीडी में आते हैं। 140-200 के बीच आंख की विभिन्न बीमारियों के ऑपरेशन होते हैं मरीजों का भार बढ़ रहा है इसलिए शहर के दानदाताओं से अपील है कि वह अस्पताल की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए कुछ दान जरूर करें जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को और बेहतर सेवाएं दी जा सकें