शा.मा. शाला ग्राम रापड़िया की शिक्षिका शु शोभना को किसका वरद हस्त
भोपाल l शा. मा. विद्यालय ग्राम रापड़िया में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका शोभना की कार गुजारी से कक्षा के बच्चे ही नही स्कूल का स्टाफ़ भी परेशान है इस शिक्षिका को किसी का भय, डर नही है समय पर नतो स्कूल आती है ओर समय से पूर्व स्कूल से नदारद हो जाती है आखिर कोन है वह शक्स जिसके दम पर यह शिक्षिका नियम कायदे को अनदेखा कर पुरे स्टाफ़ को धमकाने के साथ साथ बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है बच्चों को भोजन के लिए स्कूल में अलग से व्यवस्था होती है किंतु यह शिक्षिका जिस कक्षा मे बच्चों को पडने का होता है बिना छुट्टी दिए बच्चों को उसे कक्षा में भोजन कराया जाता है यहाँ तक की स्कूल में कुत्ते भी पाले गये है इस संबंध में जब बात की तो पत्रकारों से भी अभद्रता पुर्वक बातें की गयी आखिर इसका आका कोन है जिसकी शह पर यह शिक्षिका फुदक रही है शिक्षक तो भविष्य निर्माण करने का कार्य करता है लेकिन यह शिक्षिका इसके विपरीत काम कर रही है इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए इस संबंध स्कूल के प्रधानाध्यापक से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इनको पहले भी कयी बार समझाया गया किंतु अपनी हरकत से बाज नही आती है नोटीस भी दिया गया है प्राइमरी और मिडिल शासकीय स्कूल मैं मैडम प्रभारी बिंदु अहिरवार हेड मास्टर द्वारका पटेल व अन्य शिक्षक नीलू कुमारी जीवन लता वंदना बनवारी अपर्णा मुले यह सब शिक्षक बखूबी अपना फर्ज निभाते हुए स्कूल की साफ सफाई ब बच्चों के भविष्य पर ध्यान देते हुए अच्छी पढ़ाई स्वच्छता देते हुए पाए गए और तो और स्वच्छता पर विशेष ध्यान हेड मास्टर द्वारका पटेल जी प्रधानाध्यापक बिंदु अहिरवार का विशेष योगदान है