श्री वागेश्वर धाम सरकार पूज्य धीरेंद्र शास्त्रीजी द्वारा श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ,विदिशा में निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

0



बालाजी पैराडाइज परिसर में श्रीमद्भागवत कथा आज से प्रारम्भ हो रही है जिसकी शुरुआत विशाल एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा से हुई।कलश यात्रा देवी का बाग से प्रारंभ होकर लगभग 6 घंटे म़े मुख्य मार्गो से कथा स्थल तक पहुंची।कलश यात्रा के आगे पानी के टैंकर सडक़ धोते हुये चल रहे थे।जगह जगह कलश यात्रा का स्वागत एवं पुष्पवर्षा हुई ।लगभग 9 किलोमीटर की यात्रा में 30 से 35 हजार के करीब महिलायें कलश लिए चल रही थीं पूरा शहर भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ था,डीजे बैंड बाजे के अलावा हाथी,घोड़े और ऊँट विशेष आकर्षण रहे।

प्रकाश मिश्रा,ब्यूरो हेड विदिशा

https://youtu.be/Z0AnAWc92Do

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *