#रतलाम #ग्राम बांगरोद में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

रतलाम जिले के ग्राम बांगरोद में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन
ग्राम बांगरोद में इस्थित खाटू श्याम मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ
यहा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 18 सितम्बर से प्रारंभ हो कर आज 24 को कथा का समापन हुआ
जिसमें श्रीमद् भागवत कथा पुज्य गुरुदेव पंडित श्री भीमाशंकर जी शास्त्री ग्राम धारियाखेडी वालो के मुखारविंद से कि गई
जहाँ ग्रामीण जन के साथ ही बांगरोद के आस पास के भक्त जन इस अम्रतमयी कथा में डुबकी लगाकर अपने मानव जीवन को पुण्य से जोडा
साथ ही यहाँ भक्त जन लगातार चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में यहाँ पधारे व श्रीमद् भागवत कथा का समापन करने के बाद महाआरती कि गई