धुलेट में श्री शिव महापुराण कथा का हो रहा आयोजन

सरदारपुर तहसील के ग्राम धुलेट में गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर पावन श्रावण अदक मास के शुभ अवसर पर दिनांक 2 अगस्त बुधवार से 8 अगस्त मंगलवार तक श्री शिव महापुराण कथा आयोजन किया जा रहा जिसमें कथा का वाचन पंडित प्रकाश मोहनलाल जी शर्मा सोनगढ़ वाले के मुखारविंद से हो रहा ।इस कथा का आज तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंच कर कथा का लाभ ले रहे हैं कथा का आयोजन नंदकिशोर जी मारू (नागौरा) व कांतिलाल जी जमादारी (बा) की ओर से करवाया जा रहा है जिसमें साउंड में अपनी सेवा दे रहे हैं जय भोले लाइट डेकोरेशन साउंड धुलेट साथ ही यह कथा सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चलती है जिसमें मंदिर के आसपास के भक्त कथा का लाभ ले रहे हैं