प्राचीन गोबिंद बिहारी मंदिर मे की गई श्री राम दरबार की गई स्थापना

0
https://youtu.be/-HAZu5EaQMQ

महोबा जनपद के चरखारी नगर के प्राचीन मंदिर श्री मोहन राम जी मंदिर से भगवान श्री रामचंद्र जी जानकी लक्ष्मण और हनुमान जी(राम दरबार) की मूर्तियों की भव्य शोभा यात्रा सदर बाजार, झण्डा चौराहा , बी पार्क होते हुए नगर के मध्य में स्थित प्राचीन श्री गोविंद बिहारी जी मंदिर पहुंचकर काशी से पधारे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान के अनुसार रामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा की गई । कार्यक्रम में महोबा भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पूर्ण श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में सहभागिता निभाई, बतादे कि व्ही पार्क स्थित प्राचीन गोविंद बिहारी जी मंदिर में लंबे समय से मूर्तियां नहीं थी एवं मंदिर भी जीर्ण शीर्ण स्थिति में हो चला था । धर्म धार्मिककता पर पूर्ण आस्था रखने वाले लोक निर्माण विभाग एवं नगरपालिका के अवर अभियंता मुन्नीलाल के द्वारा गोविंद बिहारी मंदिर का कायाकल्प कराते हुए राम दरबार की स्थापना करवाई गई कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों सहित नगर के सैकड़ों की संख्या में भक्तजन श्री राम भजन करते हुए भव्य शोभायात्रा में चल रहे थे भक्ति भाव एवं धार्मिक वातावरण में संपन्न हुए कार्यक्रम मैं आम जनमानस की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही, मंदिर जीर्णोद्धार के साथ मंदिर में मूर्ति स्थापना की सभी के द्वारा प्रशंसा की जा रही है भव्य शोभायात्रा को युवराज सिंह सेंगर ने नगर को पूर्ण रूप से राम माय बना दिया इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मूलचंद अनुरागी ,जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा ,भाजपा के नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता सहित बजरंग दल भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *