नेमावर में मॉ नर्मदा के पावन तट पर साहू समाज धर्मशाला मे श्री पूरूषोत्तम मास मे श्री मद भागवत कथा

नेमावर में मॉ नर्मदा के पावन तट पर साहू समाज धर्मशाला मे श्री पूरूषोत्तम मास मे श्री मद भागवत कथा का वाचन कर रहे ।
पं० श्री मनोहर जी नागर महाराज का सनातन धर्म के मजबूत आधार को ओर अधिक मजबूत बनाने के लिए धर्म क्षेत्र मे अपना योगदान देने के लिए श्री रामस्नेही संप्रदाय द्वारा शॉल श्री फल तथा अभिनंदन पत्र भेटकर अभिनंदन किया इस अक्सर पर विधायक आशीष शर्मा विनोद भूतडा आनंद गुप्ता ओमपकाश परमार अतुल गुप्ता भरत शर्मा मेहबूब खान देवेन्द्र लाहोटी दीपक बजाज सहित बडी संख्या मे श्रद्धालु मौजुद थे
पं० नागर ने कहा कि प्रभु कृपा से सभी का मंगल होगा .