राजगढ के 13 मंदिरों में श्री मद भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया

एंकर,,,,
आयोजन का है 36 वा वर्ष
राजगढ़ – नगर के मंदिरों में एक साथ श्रीमद्भागवत ज्ञान सप्ताह के आयोजन का सिलसिला 35 वर्ष से अनवरत चल रहा है। यहां आयोजन का 36 वा वर्ष है । इस धर्ममय सप्ताह की शुरुआत नगर के 13 मंदिरों में 23 सितंबर से प्रारम्भ हुई थी जिसमें कथा के चौथे दिन आज दोपहर में 3 बजे नगर के सभी मंदिरों में एक साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें दोपहर 3 बजते ही नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के नारों से गूंज उठा जिसमें सभी भक्तों ने एक दुसरे को हल्दी लगाई और भगवान के जन्म की बधाई दी गई।वही एक सामुहिक जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं नाचते गाते चल रही थी।
श्री चारभुजा युवा मंच अध्यक्ष महेश राठौड़ ने बताया कि 25 सितंबर को डोल ग्यारस पर नगर के पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर से दोपहर तीन बजे झूले निकाले जाएंगे। 26 सितंबर को दोपहर तीन बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। श्री चारभुजाजी मंदिर से शाम चार बजे जन्म जुलूस निकाला जाएगा। 27 सितंबर को माताजी मंदिर प्रांगण से शाम सात बजे वाहन रैली निकाली जाएगी। 29 सितंबर को कथा समापन के बाद दोपहर एक बजे विशाल धर्मयात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली जाएगी।
धार से समंदर सिह राजपूत की रिपो