बुन्देलखण्ड के वृन्दावन में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

0

महोबा जनपद में उत्साह व उमंग का पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों में उत्साह तथा मंदिरों में रौनक दिखाई दी। बुन्देलखण्ड का मिनी वृंदावन की उपाधि से सम्मानित नगरी चरखारी में स्थित 108 भगवान श्रीकृष्ण मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर देर रात्रि तक भक्त भजन ,कीर्तन करते नजर आये तो वही कस्बा में भी वृन्दावन की छटाएं देखने को मिलती हैं। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव केा लेकर कस्बा में विशेष उत्साह दिखाई देता रहा तथा जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण मन्दिर रंगबिरंगी लाइटों से सजावट की थी श्री गुमान बिहारी मंदिर’ श्री गोवर्धन्नाथ जू मंदिर’ श्री मोहनराम जी का मंदिर’ श्री गोपाल जी मंदिर जन्माष्टमी पर विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे और इस वर्ष भगवान के जन्म को लेकर उत्साह के साथ रात्रि के बारह बजते ही मन्दिरों में विशेष आरती पूजन के कार्यक्रमों का आयोजन सभी मंदिरों में किया गया। श्रीकृष्ण प्राकट्य उत्सव पर नगर के बीचों बीच स्थित श्री गोपाल जी के मंदिर में एक ओर जहां विशेष आकर्षण के साथ झांकियों को सजाया गया हैं वहीं जन्मोत्सव के उपरान्त नन्दोत्सव एवं दधिकंदौ का आयोजन किया गया । श्री गोवर्धन्नाथ मंदिर में सभी आयोजन नगर पालिका परिषद द्वारा क्रियान्वित कराए जाते हैं जिसमें पालिका द्वारा आकर्षक सजावट का कार्य तथा जन्माष्टमी पर देर रात तक भजन संध्या व गीतों का कार्यक्रम चलता रहा । भगवान श्री गोवर्धन्नाथ जी का आज जन्मोत्सव के उपरान्त जलाभिषेक कर विशेष पूजा आर्चना की जा रही है । तो वही नगर में जन्मोत्सव पर्व को बड़ी धूम धाम सें नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के उद्घोषक के साथ घर घर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया तथा पूजन हुआ। इस मौके पर श्री गोपाल जी मन्दिर में एम.एल.सी. जीतेन्द्र सिंह सेंगर, श्री गोवर्धन नाथ मन्दिर में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मंजू कुशवाहा व श्री गुमान बिहारी मंदिर में उपजिलाधिकारी ने पहुंचकर सभी भक्तों को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed