श्रावस्ती-हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार ,माल फड़ /जामा तलाशी से रु0 4680 व रु0 100 की एक नेपाली नोट मय 52 ताश के पत्ते बरामद
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती मय पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. अजमत अली पुत्र इन्सान निवासी भाटन देवरा थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती 2. साहिद पुत्र नसीर अहमद निवासी नेपाल गंज दंबोजी वार्ड न0 01 थाना जी पर्का नेपाल राष्ट्र 3. वाहिद अंसारी पुत्र नसीर अंसारी निवासी दिल्ली करावल नगर थाना जाफरा जनपद दिल्ली को हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते हुये माल फड़ /जामा तलाशी से रु0 4680 व रु0 100 की एक नेपाली नोट मय 52 ताश के पत्तों के साथ ग्राम कथरामापी से गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो अभियुक्त राजू पुत्र अज्ञात नि0 सहियापुर दा0 कथरामाफी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती सोनकर पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात मौके से फरार हो गये। अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना मल्हीपुर पर मु0अ0सं0 146/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम व पता –
- अजमत अली पुत्र इन्सान निवासी भाटन देवरा थाना हरदत्त नगर गिरण्ट जनपद श्रावस्ती
- साहिद पुत्र नसीर अहमद निवासी नेपाल गंज दंबोजी वार्ड न0 01 थाना जी पर्का नेपाल राष्ट्र
- वाहिद अंसारी पुत्र नसीर अंसारी निवासी दिल्ली करावल नगर थाना जाफरा जनपद दिल्ली
गिरफ्तारी का स्थान-
ग्राम कथरामाफी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती –
बरामदगी-
माल फड़ /जामा तलाशी से रु0 4680 व रु0 100 की 01 नेपाली नोट मय 52 ताश के पत्ते
गिरफ्तारी टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव
थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती
2.उ0नि0 वीपेन्द्र कुमार यादव
3.हे0का0 जयहिन्द यादव
4.का0 अजय त्रिवेदी
- का0 आशीष कुमार
श्रावस्ती से सतीश दुबे