बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा श्रमदान

बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (Rseti) शाजापुर प्रबंधक मुकेश गहलोत के निर्देशन में RSETI में चल रहे मोबाईल रिपेरिंग 30 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रशिक्षार्थियो द्वारा शाजापुर नगर की जीवन दायिनी चंद्रप्रभा (चिल्लर)नदी की गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, भीमघाट पर जलकुंभी हटाई गई एवं नदी गहरीकरण सुंदरीकरण में प्रशिक्षार्थियो व प्रशिक्षकों (ट्रेनर) द्वारा श्रमदान किया गया ।
उक्त श्रमदान कार्यक्रम में संकाय सदस्य जितेंद्र विश्वकर्मा” कपिल गुर्जर चंदन सिंह चौहान “अनिल मालवीय” उपस्थित थे !
Rseti में होने वाले स्व रोजगार प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षार्थियो से श्रमदान एवं स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम करवाए जाते हैं ! जिसके माध्यम से युवाओं में श्रमदान एवं स्वछता का सेवा भाव हमेशा बना रहे!