#shoepur #आदिवासी महिला के साथ छेड़ छाड़

श्योपुर/
जिला चिकित्सालय में विगत गुरुवार की मद्य रात्रि को हॉस्पिटल के ही कर्मचारी ने एक आदिवासी महिला के साथ छेड़ छाड़ करदी।
मामला श्योपुर जिला चिकित्सालय का हे जहा एक आदिवासी महिला पिछले आठ दिनों से भर्ती कर अपने पति राजवीर आदिवासी निवासी ग्राम मऊ के पैर का इलाज करवा रही थी लेकिन विगत दिवस मद्य रात्रि के समय जिला चिकित्सालय में ही कार्यरत कर्मचारी ने आदिवासी महिला के साथ छेड़ छाड़ करदी जिसके बाद महिला डरी हुई थी पास के एक मरीज ने उक्त पूरी घटना शक्तिदल प्रमुख प्रीतम सिंह मीणा को बताई तो संगठन के लोग एकत्रित होकर महिला को साथ लेकर सिविल सर्जन को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की cc tv कमरे की रिकोडिंग देखी गई जिसमे आरोपी की पहचान और हरकत सामने आई जिसके बाद सिविल सर्जन ने उक्त आरोपी को तत्काल बर्खास्त कर दिया