#shoepur#श्योपुर शहर में निकली कावड़ यात्रा लोगों ने किया रुद्राभिषेक

श्योपुर– सावन की आखिरी सोमवार को पूरा शहर हर हर बम बम के नारों से गुजता रहा शहर में एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया वही पंडित घाट के प्रसिद्ध शिव मंदिर पर शस्त्र धारा चढ़ाई गई कावड़ यात्रा में 1500 से अधिक कांवडीया श्रद्धालु भूतेश्वर महादेव मंदिर से जल लेकर के नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्योपुर के प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचे और वहां कॉवडीयों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाया इस दौरान कांवड़ियों को रुद्राक्ष भी भेंट किए गए शहर के प्रमुख स्थानों पर कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया तो वहीं मुस्लिम भाइयों ने भाईचारा की मिसाल पेश करते हुए कांवडीयो और रुद्राभिषेक करने वाले भक्तों पर फूलों की वर्षा करके हर-हर बम बम के नारे लगाए
यह दोनों कार्यक्रम भाजपा के दो बड़े नेता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाट और प्रदेश कार्य समिति सदस्य महावीर सिंह सिसोदिया द्वारा आयोजित किए गए दोनों ही नेताओं द्वारा भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया गया