राम जी के जन्म दिन उपलब्ध मैं निकाली शोभा यात्रा कुसमानिया में

आज दिनांक 30 मार्च 2023 को चौसठ माता देवी धाम कुसमानिया में रामनवमी के उपलक्ष में संस्था मर्यादा पुरुषोत्तम संस्था कुसमानिया ने के द्वारा जोरदार शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सभी ग्रामवासी एवं छोटी-छोटी कन्याओं ने राजपूतानी ड्रेस पहन कर खूब नृत्य किया और शोभायात्रा को आकर्षित बनाई संवाददाता गणेश जायसवाल देवास कुसमानिया