शिवशक्ति क्रिकेट क्लब का हुआ फाइनल जिला सिवनी ग्राम इमलीपठार में

शिवशक्ति क्रिकेट क्लब का हुआ फाइनल जिला सिवनी ग्राम इमलीपठार में
शिवशक्ति क्रिकेट क्लब इमलीपठार में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि विधायक मुनमुन राय जी के पुत्र युवा नेता कान्हा राय जी का युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोनू साहू मित्र मंडली द्वारा जमकर ढोल बाजे कलस यात्रा फूल बर्षा कर स्वागत किया गया फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि कान्हा राय जी मुख्य अतिथि मोनू साहू जी द्वारा टॉस करा कर मैच प्रारंभ कराया गया जिसमें पहला इनाम मुख्य अतिथि कान्हा राय जी द्वारा दिया गया दूसरा ईनाम नरेंद्र गुड्डू ठाकुर अभिषेक दुबे मुकेश साहू जी द्वारा दिया गया
रिपोर्टर वीरेंद्र ठाकुर