शिवपुरी दुकान में रखे 15 सिलेंडर फटने से हुआ ब्लास्ट

रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम धंधेरा में एक दुकान में रखे 15 सिलेंडर फटने से हुआ ब्लास्ट बाहर खड़ी स्कूल बस में लगी आग जैसी ही आग लगी तो दुकान दार उत्तम शर्मा ने फायर ब्रिगेड को और पुलिस को सूचना दी सूचना देने के बाद दोनो मौके पर 1 घंटा लेट पहुंची जिससे आग पर काबू नही पाया और सिलेंडर फटने से दुकान मे आग लग गई और वही रखी स्कूल बस वी आग की चपेट मे आ गई लेकिन सही बात यह रही कि इस घटना से कोई जन हानि नहीं हुए दुकान और बस ही आग की लपेट में आ