ayodhya#ओंकारेश्वर से अयोध्या लाया जा रहा शिवलिंग

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से 600 किलो वजनी शिवलिंग अयोध्या लाया जा रहा है। शिवलिंग 5 दिनों में 1000 किलोमीटर की यात्रा करके 23 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगा। शिवलिंग 4 फीट ऊंचा है। यह नर्मदा नदी के किनारे मिला था। इसलिए इसे नर्मदेश्वर महादेव के रूप में जाना जाता है। अभी तक यह ओंकारेश्वर के पास बिल्लोरा खुर्द में नजर निहाल आश्रम में रखा गया था।
चर्चा है कि इसे श्रीराम मंदिर परिसर में ही स्थापित किया जाएगा। हालांकि, इस बारे में राम मंदिर ट्रस्ट ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्र ने बताया, ”18 अगस्त यानी शुक्रवार को शिवलिंग के पूजन के बाद इसे प्रतिष्ठा यात्रा के रूप में रवाना कर दिया गया। यह यात्रा 5 दिन में एक हजार से भी ज्यादा किमी का सफर तय कर अयोध्या पहुंचेगी।” 23 अगस्त को राम जन्मभूमि न्यास को यह शिवलिंग सौंप दिया जाएगा।
अनिल मिश्र ने बताया, ”राम मंदिर निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है। शिवलिंग कहां पर स्थापित होगा? इसका निर्णय ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय करेंगे। वे 22 अगस्त को अयोध्या पहुंच रहे हैं।