गरौठा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शिवजी की बारात
गरौठा झांसी आज महाशिवरात्रि पर कस्बा में गाजे-बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकाली गई
शिव बारात का शुभारंभ कस्बा के श्री बालाजी मंदिर से किया गया
जो बाजार होते हुए कस्बा के कई मोहल्लों मैं पहुंची
शिव बारात में बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने प्रतिभाग किया शिव बारात के दोरान निकाली गई भव्य झांकियां आकर्षक का केंद्र रही|
जगह जगह पर शिव भक्तों ने बारात का स्वागत किया एवं बारात में भगवान शिव के प्रतिरूप की आरती उतारी
शिव बारात में मौजूद बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान शिव के धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया एवं पटाखे फोड़े
कस्बा के विभिन्न मोहल्लों मैं भ्रमण करते हुए भव्य शिव बारात कस्बा के मऊरानीपुर स्टैंड से होते हुए लखेरी नदी के उस पार प्राचीन शिवालय पहुंची जहां पर शिव बारात का समापन हो गया