शाजापुर में शिव महापुराण कथा

ॐ नमः शिवाय
ॐ गुरूवे नमः
108 ॐ
शिव महापुराण कथा
धर्मप्रेमी महानुभावों,
देश में सुख समृद्धि एवं शांति हेतु श्री नित्यानन्द आश्रम पतोली-शाजापुर के तत्वावधान में निःशुल्क संगीतमय एक दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा सतसंग का आयोजन किया जा रहा है। आश्रम का लक्ष्य 108 ग्रामों में कथा का निःशुल्क आयोजन करना है। हम आपके ग्राम में एक दिवसीय कथा आयोजन करना चाहते है। इसमें माइक की व्यवस्था आश्रम की और से निःशुल्क रहेगी। आपका सहयोग सिर्फ कथा का आयोजन करवाना है। जय महाकाल अपने नगर ग्राम में कथा करवाने हेतु सम्पर्क करें-
धन्यवाद !
ॐ
नमः शिवाय
ॐ नमः शिवायः
कथा प्रवक्ता
पं. संदीप जी व्यास
नित्यानन्द आश्रम पतोली
शाजापुर