शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और महाआरती कर किया भंडारे का आयोजन
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी,गुरू भक्तों जनों का महाकाल सरकार त्रिवेणी भोलेनाथ श्री दादा नरखेड़ा ग्रुप श्री रामपाल की मित्र मंडल एवं समस्त गुरु भक्त सादर आमंत्रित है तीन दिवसीय महायज्ञ के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात आरती उतारी गई
वही श्रद्धालुओं द्वारा नासिक ढोल पर नाचे जुमे भक्ति में भक्त रंग चुके थे बाबा महाकाल जी की भक्ति में भक्त काफी उत्साहित नजर आए वही भंडारे का आयोजन आज दोपहर 1 बजे से प्रभु इच्छा तक चला भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा भोजन प्रसादी का लाभ लिया काफी दूरदराज से भक्तगण इससे प्राण प्रतिष्ठा में पधारें भंडारे का आयोजन महाकाल त्रिवेणी सरकार वही दादा नरखेड़ा ग्रुप रामपाल की धाम और सभी शिव भक्तों का भी सहयोग रहा तीन दिवसीय महायज्ञ कर पूर्णाहुति कर आरती उतारी गई
वही भंडारे का आयोजन शुरू किया गया और दिनांक 20, फरवरी वार सोमवार को,महा आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया और अपने जीवन को धन्य बनाएं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विशाल भंडारा का आयोजन 20 फरवरी 2023 वार सोमवार को दोपहर 1: बजे,से प्रभु इच्छा तक सभी गुरु भक्तों का हार्दिक हार्दिक अभिनंदन वंदन है आयोजन करता महाकाल सरकार त्रिवेणी भोलेनाथ श्री दादा नरखेड़ा ग्रुप और श्री रामपाल की मित्र मंडल एवं समस्त गुरु भक्त सादर आमंत्रित थे