गर्मियों में पक्षियों को बचाने की मुहिम चला रहा शिक्षास्थली फाउंडेशन

0

गर्मियों में पक्षियों को बचाने की मुहिम चला रहा शिक्षास्थली फाउंडेशन——
बहराइच
गर्मियों के दिनों में पक्षी प्यास के कारण मृतप्राय हो जाते हैं, पक्षियों को बचाने के लिए शिक्षास्थली फाउंडेशन एक मुहिम चला रहा है, जनपद वासियों से शिक्षास्थली फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ.पंकज शुक्ला ने अपील करते हुए कहा है, जैव विविधता को बचाने के लिए पक्षियों का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है वैसे भी हमारे पर्यावरण में और आसपास बहुत सारे पक्षी विलुप्त हो गए हैं, यह पृथ्वी जिस प्रकार मानवों की है उसी प्रकार इस धरा पर रहने वाले सभी पशु और पक्षियों की भी है और इस पर उपलब्ध संसाधन पर मनुष्यों के समान ही अन्य जीव-जंतुओं का हक है, उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी छतों पर बर्तनों में गर्मियों के दिनों में पानी रखें जिससे पक्षी प्यास के कारण अपना जीवन ना खोने पाय और जैव विविधता बरकरार रह सके, उन्होंने सभी से यह कहा है कि इन गर्मी के दिनों में जहां तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक चढ जाता है, ऐसे मौसम में पशु पक्षी प्यास से बेहाल हो जाते हैं और नदियों और तालाबों में पानी सूखने के कारण उन्हें अपनी प्यास बुझाने का मौका नहीं मिलता है जिससे उनका जीवन समाप्त हो जाता है, शिक्षा स्थली फाउंडेशन का लगातार यही प्रयास है की पक्षियों को इस भीषण गर्मी से बचाया जाए और इसमें जनपद वासियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, इस प्रकार की कार्य से आपको पुण्य की प्राप्ति भी होती है ,और पक्षियों का जीवन भी बचता है। आइए अपनी छतों पर पक्षियों के लिए पानी रखें और पक्षियों का जीवन बचाएं।

पंकज कुमार शुक्ला बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *