श्योपुर रेत से भरे डंपर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर महिला बुरी तरह से घायल

https://youtu.be/EHGP8H97ABk
श्योपुर, मध्य प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़
अभी-अभी रेत से भरे डंपर ने स्कूटी सवार महिला को मारी टक्कर महिला बुरी तरह से घायल है विधायक बाबूलाल जण्डेल भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया घटना पाली रोड जाट खेड़ा पेट्रोल पंप के पास की है घायलों में एएनएम जय श्री , आर्य एवं एएनएम राखी तोमर बुरी तरह से घायल घायलों का इलाज जिला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है टक्कर मारने वाले डंपर पर नेम प्लेट भी नहीं है बिना नंबर के डंपर और ट्रैक्टर सड़कों पर दौड़ते नजर आ जाएंगे प्रशासन की लापरवाही
श्योपुर, से चाणक न्यूज़ इंडिया के लिए जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट
समाचार चलाकर लिंक भेजें अति शीघ्र ताकि यहां पर चलाई जा सके