अव्यवस्थाओं के हवाले श्योपुर का रेलवे स्टेशन

श्योपुर
अव्यवस्थाओं के हवाले श्योपुर का रेलवे स्टेशन गंदगी और दुर्गंध के बीच लोग टिकट खरीदने को है मजबूर
श्योपुर- शहर में कभी लोगों की आवाजाही के चलते आबाद रहा श्योपुर का नैरो गेज रेलवे स्टेशन नैरो गेज ट्रेन के बंद हो जाने के बाद से रेलवे विभाग की अनदेखी का शिकार बना हुआ है स्थिति यह है कि रेल से सफर करने के लिए फिलहाल श्योपुर जिले में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जहां सुविधाओं का लाभ राजस्थान के कोटा बारा सवाई माधोपुर से लिए जाने को लेकर श्योपुर रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत आरक्षण विंडो से लोग अपना टिकट बनवा कर रेल सुविधा का लाभ ले रहे हैं मगर देखने में आ रहा है कि श्योपुर रेलवे स्टेशन पर फैली गंदगी और दुर्गंध के बीच लोग विंडो से टिकट बनवाने को मजबूर बने हुए हैं जहां रेल विभाग की अनदेखी से लोगो सुविधाओ का लाभ परेशानियों के बीच लेने को मजबूर बने हुए हैं वही नगरीय प्रशासन के साथ जिला प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर गौर करें तो रेलवे स्टेशन पर संचालित टिकट विंडो से लोगों को टिकट बनवाने में असुविधा का सामना करने से मुक्ति मिल सकती है
श्योपुर से, जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट