श्योपुर किसानों के खेतों से हो रही केवल चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश
श्योपुर
किसानों के खेतों से हो रही केवल चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश
श्योपुर, अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार तीन आरोपी फरार पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 13 किलो 50 ग्राम तांबे की कीमत ₹9000 बरामद आवदा बड़ौदा थाना क्षेत्र में किसानों के खेतों की बोरवेल से केवल तार चोरी कर राजस्थान में कबाड़े में बेच देते थे आरोपी राजस्थान के बारा जिले के अपराधियों के साथ श्योपुर के अपराधी भी सम्मिलित फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करेगी पुलिस पुलिस अधीक्षक श्योपुर आलोक कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा आवदा एवं बड़ौदा पुलिस थाना क्षेत्र में अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया इस पर आवदा थाना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 69 / 23 धारा 379 427 कप मामला पंजीबद्ध किया गया श्योपुर पुलिस द्वारा आरोपी नरेंद्र पुत्र रामदयाल मोगिया निवासी करी रिया थाना किशनगंज जिला बारा राजस्थान भरत राजपूत राजेंद्र मोगिया निवासी ग्राम किरपुरा थाना देहात जिला श्योपुर, को केलवाड़ा राजस्थान से गिरफ्तार किया इनके पास से 13 किलो 50 ग्राम तांबा जिसकी कीमत ₹9000 बरामद किए फरार आरोपियों में राजू पुत्र रामदयाल मोगिया निवासी करी रिया जिला बारा राजस्थान बल्लू पुत्र जुगराज मोगिया निवासी कीरपुरा थाना देहात जिला श्योपुर राजू पुत्र वंशी मोगिया निवासी ग्राम कीरपुरा थाना देहात जिला श्योपुर
को शीघ्र गिरफ्तार करने का हेतु निर्देश दिए