अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्यों को श्योपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
श्योपुर— कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफाश अंतर राज्य गिरोह के 9 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार नागदा एवं आवदा गांव में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर श्योपुर जिले में फिर से वारदात करने आए शातिर चोर वाहन चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे यह दिन में गांव गांव बेचते थे पानी पुरी और टिक्की तथा मकान चिन्हित कर रात में ताला चटका कर उड़ा लेते थे माल कोतवाली थाना क्षेत्र के नागदा व आवदा थाना क्षेत्र के गांव में चोरी की घटनाओं को दिया था अंजाम श्योपुर सहित एमपी राजस्थान यूपी के कई जिलों में चोरी की घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा डेढ़ लाख रुपए चांदी के जेवरात सहित 25 हजार रूपये नगर बरामद आरोपियों पर यूपी एमपी और राजस्थान के कई जिलों में दर्जनों भर अपराध पंजीबद्ध है उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार द्वारा प्रेस वार्ता में दी गई