श्योपुर बिना लेनदेन के नहीं बनता जन्म प्रमाण पत्र

0

श्योपुर
बिना लेनदेन के नहीं बनता जन्म प्रमाण पत्र
श्योपुर, जिला अस्पताल में इन दिनों सुविधाओं की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही है जहां अभी चंद दिनों पहले जिला अस्पताल के रेन बसेरे का संचालन शराबियों के हाथों संचालित होना पाया गया वही मेटरनिटी विंग में भी अनदेखी के चलते ककरदा निवासी महिला कोयल को डिलीवरी सड़क के किनारे ही हो गई थी अब जिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र के अवेज में वसूली की घटना सामने आई है ग्राम उतनवाड निवासी ओमप्रकाश मीणा ने जिला अस्पताल के लिपिक जितेंद्र जैन पर जन्म प्रमाण पत्र देने के एवज में लोगों से ₹60 -60वसूल करने का आरोप लगाया है ओमप्रकाश मीणा का आरोप है कि जितने भी लोग जिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र लेने गए थे सभी से जिला अस्पताल के लिए प्रदीप जैन द्वारा ₹60-60₹ वसूले गए मामले को लेकर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार से मीडिया ने जब संपर्क किया तो डॉक्टर सिकरवार ने कहा कि मैं अभी बाहर हूं अब देखना यह होगा कि एक के बाद एक जिला अस्पताल में लगातार हो रही लापरवाही और अनदेखी को लेकर स्वास्थ्य विभाग क्या कुछ कार्यवाही करता है
श्योपुर से, चाणक्य न्यूज़ के लिए जमुना प्रसाद उपाध्याय की रिपोर्ट

https://youtu.be/2wr_y_jZjVI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *