#बालाघाट#मंडल लांजी के तत्व धान में मानव मंदिर दुल्हापुर में षष्टी हवन संपन्न

बालाघाट जिला के तहत लांजी तहसील में दिनांक 4 /9/ 2023 दिन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे हवन कार्य प्रारंभ किया गया तथा एक भगवान की चर्चा बैठक का आयोजन किया गया जिसेमे प्रमुख रूप से परम पूज्य परमात्मा एक सेवक मंडल लांजी के अध्यक्ष एवं प्रमुख मार्गदर्शक एच , टी, किरमे कार्यक्रम के अध्यक्षता सुनील नेताम उपाध्यक्ष डॉ राजू पांचे केंद्रीय समिति अध्यक्ष संतोष चोर नोले मुख्य अतिथि संकेत किरमें श्याम बिहारी सहारे गिरीश पारधी सुधा किरमें लांजी भाजपा प्रत्याशी राजकुमार कार्रहे सहित मंडल पदाधिकारी कार्यकर्ता साह कार्यकर्ता इस मानव धर्म से जुड़े सभी सेवक सेविका के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमे मानव धर्म के संस्थापक महान त्यागी बाबा जुमदेवजी ने इस मार्ग का उद्देश्य बताया कि बुरे व्यसन अंध श्रद्धा अंधविश्वास एवं सत्य मर्यादा प्रेम से चलने का मार्ग बताया इस कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा प्रसादी वितरण कर स्वपअहर दिया गया इस कार्यक्रम को संचालन नानूराम तेलासे के द्वारा किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में सेवक सेविका उपस्थित रहे।