महिलाओं के उत्थान के लिए काम करूंगी – शारदा सिंह, महिला जिला अध्यक्ष VIP पार्टी
कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती प्रखंड के जिच्छू पोखर के समीप दुर्गा मंदिर के प्रांगण में आज बुधवार को VIP पार्टी की प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता की बैठक पार्टी के प्रवेक्षक कामदेव सिंह निषाद की अध्यक्षता में की गयी ।
बैठक में जिला से पहुंची महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि वह महिलाओं के उत्थान के लिए काम करेंगी।
वहीं पत्रकारों से बात-चीत के दौरान प्रवेक्षक शैलेंद्र कुमार निषाद, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी दबे, कुचले, पिछड़ा अति पिछड़ा सामाज को आगे बढ़ाने की काम कर रही है। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री VIP सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश को ये सभी सामाज साथ दे रही है। इस बार बिहार के लोकसभा चुनाव में लगभग सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है। उन लोगों ने कहा कि, पार्टी का मुख्य उद्देश्य है गरीब , दबे , कुचले वर्गो को न्याय दिलाना व उनके हक और अधिकार का लड़ाई लड़ना है।
इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी पार्टी की ओर से नियुक्ति की गई एवं उपस्थित पदाधिकारियों को पार्टी के विस्तार के लिए दिशा -निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने जिला से आये पदाधिकारियों को फूल माल्यार्पण किया। इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थित थें।