महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति रैली का हुआ आयोजन

0

जनपद में महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण रैली की नेतृत्व करते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता अपने जिले की महिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्कूटी पर सवार होकर महिला सशक्तिकरण रैली के माध्यम से महिलाओं कन्याओं और युवतियों को जागरूकता का संदेश देते हुऐ। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता जब शहर की सड़कों पर निकली तो महिलाओं युवतियों और छात्राओं ने पुष्प वर्षा व फूल माला पहना कर भव्य स्वागत किया ।
उ.प्र. शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराए जाने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति जागरुकता हेतु15 दिवसीय अभियान के क्रम में आज शक्ति रैली का आयोजन कर महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत नारी सुरक्षा का संदेश दिया गया।
शक्ति रैली का शुभारम्भ पुलिस लाइन महोबा से हुआ जो जनपद के कई महत्वपूर्ण स्थानों से गुजरती हुयी लगभग 08 किलोमीटर का सफर करते हुये वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुयी, शक्ति रैली के जनपद में भ्रमण के दौरान विभिन्न समाजसेवी संगठनों, शक्ति वीरांगनाओं ने शक्ति रैली का जोरदार स्वागत फूल-मालाओं की वर्षा कर किया।
इसी अवसर पर पुलिस लाइन महोबा परिसर में महिला अधिकारों की जागरुकता के लिये विभिन्न सांस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं सहित स्कूली छात्राओं/महिला पुलिस कर्मी द्वारा कार्यक्रमों के माध्यम से नारी सुरक्षा का संदेश दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपदीय पुलिस से अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ सुश्री हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र सहित विभिन समाजसेवी महिलायें, विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी महिलाओं सहित एवं स्कली छात्रों व उनकी प्राचार्य/शिक्षिकायें मौजूद रहीं, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्त ने सभी का आभार व्यक्त किया ।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *