दो कारो की भिड़ंत में शाजापुर के युवक नितिन गहलोत की मौत

दो कारो की भिड़ंत में शाजापुर के युवक नितिन गहलोत की मौत। विगत दिनो आगर मालवा जिले के समीप दो कारों की आपस में भिडंत होने से शाजापुर निवासी नितिन गेहलोत पिता महेश गेहलोत की मृत्यु हो गई, घायलों में शाजापुर के ही वैभव श्रीवास्तव पिता वेदप्रकाश श्रीवास्तव, अभिषेख पिता मुंशीलाल श्रीवास एवं दिव्यांश शामिल थे, घायलों में आगर के ग्राम आवर से ड्राइवर दीपक पिता नेमीचंद ब्राह्मण एवं आगर जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स कंचन पति हनुमंत भी शामिल, बताया जा रहा है कि शाजापुर निवासी आल्टो कार में थे, वहीं आगर निवासी सभी घायल स्विफ्ट कार में सवार थे, दुर्घटना के दोरान घायलों को मोके मोजुद लोगो के द्वारा बडौद अस्पताल पहुचाया गया, वहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला चिकित्सालय आगर रेफर किया गया, बडौद से आलोट रोड पर ग्राम गुराड़िया के पास हुई है, यह दुर्घटना,प्रारंभिक सूचना के आधार पर शाजापुर से सावरियां जी जा रहे थे कुछ घायल, वही स्विफ्ट सवार अपने रिश्तेदारों को छोड़ कर वापस आ रहे थे आगर ।।।।। शाजापुर से रमेश पुनवार की रिपोट