शाजापुर गर्मी बढ़ती जा रही,जमीनी स्तर पर पानी का संकट

0

जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे जमीनी स्तर पर पानी का संकट गहराता जा रहा है शाजापुर जिला मुख्यालय पर वार्ड नंबर 27 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहवासियों को कई सालों से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाने से वह परेशान रहते हैं गर्मी के समय में नलों से भी पर्याप्त पानी नहीं आने से परेशान वार्डवासियों ने एक मत होकर आंदोलन की ठान ली और वह पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका पहुंचे और वहां नारेबाजी करते हुए कड़क धूप में धरने पर बैठ गए नगर पालिका सीएमओ एवं जलकर सभापति द्वारा लोगों से बात कर उन्हें आश्वासन देकर वहां से हटाया गया समाजसेवी राधेश्याम मालवीय का कहना है कि कई पार्षद बन गए लेकिन आज तक उनकी पानी की समस्या को खत्म नहीं की उनका कहना है कि नलों से सिर्फ इतना ही पानी आता है कि वह अपना 2 दिन पीने में उपयोग कर सके नहाने के लिए भी उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिलता है वहीं पिछली परिषद में भी उन्होंने आंदोलन किया था तब जाकर नगरपालिका जागी थी लेकिन तत्कालीन पूर्व पार्षद कमला बाई राम जी जादोन ने इन्हें पानी उपलब्ध कराने की बजाय पाइपलाइन अपने घर की ओर मोड़ ली जिससे आगे जाने वाला पानी भी रुक गया और लोगों की पानी की किल्लत ओर बढ़ गई इस बार भी लोगों को पानी की खासी किल्लत झेलनी पड़ रही है महिलाओं की मानें तो दूरदराज से उन्हें पानी लाना पड़ता है तब जाकर उनकी पूर्ति होती है अब प्रश्न यही खड़ा होता है कि जिला मुख्यालय पर अगर यह हालात है तो जिले के हालात क्या होंगे यह देखने लायक है समाजसेवी राधेश्याम मालवीय ने बताया कि अगर उनकी यह समस्या हल नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे चक्का जाम करेंगे इसके जिम्मेदार नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ कलेक्टर एवं प्रशासन रहेगा।

https://youtu.be/fowiKEBDWAU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *