दमोह अमन फ़ाउन्डेशन द्वारा सिलाई मशीन वितरण

अमन फ़ाउन्डेशन द्वारा सिलाई मशीन वितरण
दमोह:विगत अनेक वर्षो से मुस्लिम समाज के निर्धन, असहाय एवम वंचित तबक़े के लिए सेवारत न्यू अमन फ़ाउन्डेशन द्वारा कल दिनांक को रात्रि में समाज की गरीब हुनरमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीनों का वितरण किया गया l प्रथम चरण में ग्यारह महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई l साथ ही आगामी समय छोटे छोटे व्यवसाय करने के लिए सहयोग करने का आश्वासन भी दिया l
विदित हो कि अमन फ़ाउन्डेशन विगत लम्बे अन्तराल से गरीब परिवारों को राशन किट वितरित करने, शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से गरीब बच्चों को आर्थिक सहयोग करने, बीमारों के इलाज में मदद करने का कार्य समाज के सहयोग से करता आ रहा है l
सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में अनेक बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोगों ने शिरकत की l वरिष्ठ समाजसेवी अनवारुलहक़ उस्ताद ने लोगों से असहाय लोगों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की, ईदगाह मस्जिद कमेटी अध्यक्ष आज़म खान ने लोगों से सूदी क़र्ज़ से दूर रहने, अपने फ़िज़ूल खर्च में कटौती करने तथा अपना आर्थिक सहयोग गरीबो के उत्थान में करने को आज के समय की ज़रूरत बताया l आभार प्रदर्शन अकरम खान पत्रकार ने किया, साथ ही ऐसे प्रयासों की सराहना करने और इन कार्यो को और आगे तक ले जाने की बात कही l प्रतिवेदन हाजी ताहिर मास्टर ने प्रस्तुत किया l कार्यक्रम में हाजी मिर्ज़ा महमूद बेग, मुन्नन पठान, मुबारिक बाबू, उबैद गौरी, आदिल ठेकेदार,जहीर अहमद, शकील अमजद, अदीब दमोही, रईस खान, शुऐब सर, इमरान मिर्ज़ा, हाजी यूनिस, हाजी साबिर, हमीद खान, अंसार बेग, अशफाक खान,रहबर भाई, शेख सलीम, शेख नईम, शमीम पठान, एवम अनेक महिला पुरुषों की उपस्थिति रही l