बोकारो के खेतको गांव में ताजिया हाईटेंशन तार से सटने पर गंभीर रूप से कई घायल

बोकारो के खेतको गांव में ताजिया हाईटेंशन तार से सटने पर गंभीर रूप से कई घायल , जिसमें 4 की मौत की सूचना
झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको गांव में आज शनिवार की सुबह मुहर्रम पर्व पर जुलूस निकालने के दौरान ऊपर में हाईटेंशन तार से ताजिया सटने पर कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गया, सभी घायलों को मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गया
वहीं जूलुस के दौरान जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा, जैसे भड़काऊ नारेबाजी करते हुए सुना जा रहा है
समाचार लिखे जाने तक चार की मौत व छः लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है घटना की खबर पाकर स्थानीय पेटवार थाना के पुलिस बल घटनास्थल पहुंचे