बोकारो डी पाईप चोरी करने के दौरान तीन वाहन सहित सात चोर गिरफ्तार

बोकारो जिला से अनिल शर्मा की रिपॉट
जलापूर्ति योजना के लिए रखा डी पाईप चोरी करने के दौरान तीन वाहन सहित सात चोर गिरफ्तार व छह फरार
बोकारो जिला अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तीन वाहन सहित सात चोर को ग्राम पीपराडीह असनाटांड से खदेड़कर पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं पुलिस जवान ने बीती रात्रि को गिरफ्तार किया | छह अज्ञात चोर भाग निकलें |
बताया जाता है कि त्रिलोचन मोड पर कंजकिरो बरई ग्रामीण जलापूर्ति योजना, कोनार नदी के द्वारा डी पाइप रखा हुआ था उसी डी पाइप को चार सौ सात ट्रक पर चोरों ने लोडकर ले जा रहे थे | गुप्त सूचना के आधार पर पेंक नारायणपुर थाना के पुलिस जवानों के द्वारा रात्रि में चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया | ट्रक में अस्सी डी पाइप लोड़ था जिसकी किमत कई लाख बताया जाता है |