यंग इंडिया के बोल के विमोचन के सात भारत को हिंदू राष्ट्र नही राम राज्य बनाओ अभिराज शर्मा
छतरपुर
यंग इंडिया के बोल के विमोचन के सात भारत को हिंदू राष्ट्र नही राम राज्य बनाओ अभिराज शर्मा
छतरपुर:- भारत की युवा आवाज को युवा मंच देने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की मंशा अनुरूप यंग इंडिया के बोल सीजन 01 एवं 02 की अपार सफलता के बाद सीजन 3 का विमोचन युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अभिराज शर्मा द्वारा किया गया जिसमें 20 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया जो प्रतियोगिता में 25 अप्रैल के बाद शामिल होंगे।
युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिभागी जिला,प्रदेश एवं देश स्तर तक यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर राजनीति में मंच प्रदान होगा, देश में चल रही बेरोजगारी, महंगाई ,बेगारी, महिला असुरक्षा ,किसानों की फसल का मुआवजा न देना , लोकतंत्र की सरेआम हत्या लगातार की जा रही हैं जैसे मुद्दों युवा अपनी बात रख सकेंगे।
और प्रदेश प्रवक्ता ने यह भी कहा कि भारत सदैव से हिन्दू राष्ट्र हिंदू राष्ट्र और हिंदू राष्ट्र रहेगा जो लोग राम से प्रेम नहीं करते हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं श्री राहुल गांधी जी चाहते हैं कि भारत को राम राज्य बनाया जाए, क्यों कि सतयुग में राम के राज्य में खुशहाली थी अगर आज देश को बचाना हैं तो राम राज्य के लिय आप और हम को आगे आना होगा।
इतना ही नही प्रदेश प्रवक्ता ने ये भी कहा कि पुलवामा हमले पर जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि देश की सेना को प्लेन की जरूरत थी पर गृहमंत्री ने मुहैया नहीं कराया कोरोना के दौरान फूलों से वर्षा करने के लिए प्लेन उपलब्ध रहता है पुलवामा हमले मैं शहीद हुए 24 जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि यदि देना चाहते हैं तो देश के प्रधानमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।
इस मौके पर आर.बी.राजपूत, युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुशवाहा,अर्जुन अहिरवार,मनोज वर्मा,भरत,निशा, पूजा, लीपाक्षी, बंदना, प्रशांत, विक्रम,अतुल, भूपेंद्र कुशवाहा,मंगलदीन आदि सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं मेन कांग्रेस के लोग उपस्थित रहे
ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम