ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल ब्रिज की बाउंड्री में फसा

ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में गंभीर घायल ब्रिज की बाउंड्री में फसा, बड़ी मशक्कत के बाद घायल को स्थानीय और पुलिस ने 108 से भिजवाया जिला अस्पताल, हालत गंभीर,अगर मौके पर यातायात और स्थानीय पुलिस ना पहुंचती तो घंटों लगा रहता जाम….
दमोह. एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पथरिया ओवर ब्रिज की बाउंड्री में फस जाने से स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. अगर मौके पर यातायात और स्थानीय पुलिस ना पहुंचती तो घंटों जाम के हालात रहते. इधर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तत्काल घायल को निकालकर 108 की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर द्वारा जिला अस्पताल में घायल का उपचार किया जा रहा है. घायल की हालत गंभीर है प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि घायल सचिन पिता उत्तम अहिरवार उम्र (21) वर्ष निवासी इमलाई बाइक से घर जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल ब्रिज की बाउंड्री में फस गया है. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकालकर तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया. मौके पर सिटी कोतवाली से एएसआई रघुवीर सिंह, आरक्षक मनोज पांडे, आरक्षक अनिल सिंह, आरक्षक विष्णु धुर्वे,यातायात कर्मी नीरज बड़ोनिया और संदीप राजपूत ने तत्काल घायल को 108 से रवाना कर 10 मिनट तक लगी रहे जाम को व्यवस्थित खुलवाया.