गांव मे नवयुवक की लाश मिलने से फैली सनसनी
गोहद विधानसभा के एण्डोरी थाना अन्तर्गत वरौना गांव मे नवयुवक की लाश मिलने से फैली सनसनी वाले मामले मे आया नया मोड जहाँ डाक्टर और पुलिस अधिकारी मामले को संदिग्ध वताते हुऐ पी.एम.रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट आने की वात कह रहे है वही परिजन ग्रामीणों को मृतक की हत्या होने की आशंका है । परिजनो ने वताया चार दिन पूर्व लापता मृतक की जहाँ तलाश की जा चुकी थी उसी जगह लाश का मिलना मामले को संदिग्ध वनाती है पुलिस और परिजनो के वीच सामन्जस्य न वैठने से आहत परिजनो ने मृतक की लाश को गोहद चौराहे पर रखकर चक्काजाम लगा दिया जिसे एक घंटे की मशक्कत और आशवासन के वाद परिजनो ने खोल दिया । वाईट……… नागेश शर्मा थाना प्रभारी