दुपाडा रोड स्थित एक कुएं में लाश मिलने से सनसनी

दुपाडा रोड स्थित एक कुएं में लाश मिलने से सनसनी। हत्या की आशंका कोतवाली पुलिस *मौके पर पहुंची। पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया शव को। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में* लिया है*
शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में दुपाड़ा रोड पर एक दूध डेयरी फार्म हाउस के सामने कुएं में एक युवक की तैरती लाश मिली है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। वही कुए के आसपास दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।मृतक शाजापुर का ही निवासी बताया जा रहा है और घटनास्थल के आसपास ही उनकी पुश्तैनी जमीन भी है। जिस कुएं में युवक की लाश मिली वह दुपाड़ा रोड मुख्य मार्ग से काफी दूर है। स्थिति यह रही कि मौके पर पहुंचने के लिए पुलिस व अन्य लोगों को खासी मशक्कत करना। पड़ी। जिस कुएं में लाश मिली है। वहां तक दो पहिया वाहन भी जाना मुश्किल हो रहा था।
क्या कहते हैं टीआई
कोतवाली थाना टीआई संतोष वाघेला का कहना है जिस युवक की लाश मिली है उसका नाम शिवनारायण पिता मूलचंद गायरी निवासी दायरा उम्र 48 वर्ष हैऔर उसकी लाश को हमने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचा दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। शाजापुर हेड रमेश पुंवार चाणक्य न्यूज इंडिया शाजापुर की रिर्पोट।