पन्ना जिले के तीनों विधानसभा के प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी पहुंचे पवई

0

पन्ना जिले के तीनों विधानसभा के प्रभारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीतू पटवारी पहुंचे पवई, कहा लूटो, बांटो, लूडो फिर वोट दो भाजपा की प्रमुख योजना.. जीतू पटवारी
क्षेत्रीयता के लगे नारे,
पन्ना जिले के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ कद्दावर नेता व प्रखर वक्ता जीतू पटवारी अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान पवई पहुंचे यहां पर जिलेभर से पहुंचे कांग्रेसियों तथा टिकट के दावेदारों को एकता तथा जीत का मंत्र दीया वक्तव्य, कला के धनी जीतू पटवारी का काफिला जैसे ही पवई विधानसभा में प्रवेश किया तब शाहनगर जनपद अध्यक्ष आशीष खरे के साथ सैकड़ों कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया, इसके बाद काफिला आगे बढ़ा और शिकारपुरा में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण पाल सिंह के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञान प्रकाश तिवारी बाबा तथा सैकड़ों लोगों ने पटवारी का भव्य स्वागत किया, इसके पश्चात पवई के प्रवेश द्वार पहुंचते ही डेढ़ सौ महिलाओं के काफिले के साथ पवई नगर परिषद की उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे के नेतृत्व में आतिशबाजी ढोल नगाड़े के साथ कांग्रेस के नेता का स्वागत किया गया, तथा एक बड़े काफिले का रूप पवई नगर की सड़कों से गुजरा तथा सांदीपनी गार्डन पवई में सेवा दल प्रमुख महेंद्र रजक की अगुवाई में सैकड़ों सेवादल कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जीतू पटवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 5 माह बाद कांग्रेस सरकार आ रही है आगामी चुनाव में हमें किसी भी प्रकार का मौका बीजेपी को नहीं देना जनता के सामने बीजेपी की वर्तमान करतूतों को सामने रखना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है मीडिया से रूबरू होते हुए पटवारी ने कहा कि शिवराज सरकार लूडो बांटो लूटो और फिर वोट लो योजना चला रही है यह हमारी लाडली बहना का अपमान है कांग्रेस सरकार सम्मान के साथ 15 सो रुपए सम्मान निधि प्रदान करेगी विधायक की टिकट के लिए आते प्रत्याशियों की भीड़ भी उपरोक्त कार्यक्रम में कम नहीं थी जहां भी स्वागत के गेट अथवा स्टाल लगाए गए थे वह सभी कहीं ना कहीं विधायक के दावेदार के रूप में स्वागत कर विधायकी की ताल ठोक रहे थे वही दर्जनभर लोगों की एक टीम क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग के नारे भी लगाते देखे गए, कार्यक्रम को कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष शिवजीत सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया मीडिया के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आई तब शत-प्रतिशत पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *