प्रयागराज होली के रंग में ली गई सेल्फी फोटो का वायरल पर मचा बवाल।

प्रयागराज जिले के हंडिया तहसील कि थाना सराय ममरेज के छतौना गांव की दीपिका सिंह का होली के दूसरे दिन थाना परिसर मैं होली के रंग में ली गई सेल्फी फोटो का वायरल पर मचा बवाल।
दीपिका सिंह बीजेपी महिला संगठन की जिला उपाध्यक्ष गंगा पार है उनका आरोप है कि हमें बदनाम करने के लिए इस तरीके की हरकतें और फोटो के साथ छेड़छाड़ किया गया है
वहीं दूसरी ओर तहसील परिसर में अधिवक्ता परिषद हंडिया के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी अधिवक्ताओं का कहना है की झूठे आरोपों में तहसील अधिवक्ता परिषद के संयुक्त मंत्री बलराम यादव लगा आरोप साजिश के तहत है जिसे लेकर धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक झूठे आरोपों की सत्यता का पता ना चल जाए।
इन्हीं सबको लेकर चाणक्य न्यूज़ इंडिया के रिपोर्टर ने अधिवक्ता परिषद हंडिया व दीपिका सिंह की बाइट दोनों एक साथ चाणक न्यूज़ पर।
चाणक्य न्यूज़ रिपोर्टर कमर रिज़वी प्रयागराज