बहने बने आत्मनिर्भर – मुख्यमंत्री ने मोहनखेड़ा में लाड़ली बहना सेना के संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा

0

लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त की राशि डाली गई है। बहनों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। लाडली बहना योजना में राशि को बढ़ाया जाएगा, जो तीन हजार तक कि जाएगी। इस योजना ने बहनों को आत्म सम्मान देने का काम किया है। सीएम ने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी बहनों की आय प्रतिमाह 10 हजार रुपये करना है। बहने सक्षम बने, आत्म निर्भर बने, गरीबी नही रहना है, आंसू नही बहाना है, गरीबी दूर करके बच्चों को आगे बढ़ाया है। बेटियां, बहनों को सशक्त, सक्षम बनाना है, इसलिए लाडली बहना सेना बना रहे हर । प्रतिमाह लाडली बहना सेना की 2 बैठक होगी, प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चों का भविष्य बनाएंगे, सामुहिक प्रयास से बेटियों, बहनों को सशक्त बनाएंगे।
3 हजार तक दूंगा राशि – मुख्यमंत्री लाडली बहना सेना के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री ने कहा कि में लाड़ली बहनों को अभी 1 हजार दे रहा हु लेकिन आगे उन्हें यह राशि बढ़ाकर 3 हजार तक दूंगा। मुख्यमंत्री लाडली बहनों के द्वारा चर्चा एवं प्रस्ताव का अनुमोदन करने के बाद लाडली बहनों को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना मिल का पत्थर साबित होगी। योजना को लेकर बहनों में जबरदस्त ऊर्जा दिखाई दे रही है
दिव्यांग की सुनी शिकायत – रोड़ शो के दौरान पुराना बस स्टैंड पर सकल जैन श्री संघ के मंच पर मुख्यमंत्री ने जैन बंधुओं को जय जिनेंद्र कह | मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज की बात सुनी और ज्ञापन लिया वही नगर परिषद के मंच से नगर परिषद का ज्ञापन लिया तथा कर्मचारियों से कहा कि आपके लिए सुनिश्चित नीति बनाऊंगा। इसके बाद सीएम को रास्ते में एक दिव्यांग दिखाई दिया तो सीएम ने उसकी शिकायत सुन कहा कि आपके आवेदन पर मुझे आपके नम्बर लिख कर देदो । वही मंडी गेट के समीप भाजपा नेता सुरेश तातेड़ ने मंच से सीधे मुख्यमंत्री के रथ पर चढ़कर मुख्यमंत्री के पास पहुंचकर साफा पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरेश तातेड़ के समय राजगढ़ में बहुत सारा विकास हुआ।
महाविद्यालय में नवीन भवन का लोकार्पण – मुख्यमंत्री ने श्री राजेंद्र सूरी शासकीय | महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। यहां सीएम ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में छात्रों से उनकी जानकारी के बारे प्रश्न किए। इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे, राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद छतरसिंह दरबार, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र मंडलोई सहित आदि मौजूद रहे और अधिकारी पुलिस भी मुस्तैद नजर आई।

धार से समंदर सिह राजपूत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *