सीहोर 24घन्टे मे पुलिस ने पकडा मोबाइल दुकान मे चोरी करने बाले बाल आरोपी को

0
https://youtu.be/-U3V-gWP-BU

नसरूल्लागंज़े के पुल के पास आईफॉनिक स्टोर मे विते शनिवार को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर मोबाइल लपेटा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर हाथ साफ कर दिये बही फरियादी ने उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी नसरूल्लागंज पुलिस ने उक्त घटना को संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ठीक गठित कर सीसी टीवी फुटेज के आधार बाल आरोपी को नगर के गुडबाजार के पास से गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो वाल आरोपि ने महगंशोक के कारण घटना को अंजाम देकर मोबाइल लेपटाप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चुराने की बात कबूली वही नसरूल्लागंज पुलिस ने उक्त बाल आरोपी के विरुद्ध ipc की धारा 457 380 के तहत मामला दर्ज किया गया

घटना क्रमः- दिनाँक 18/03/2023 को फरियादी शुभम शर्मा ने थाना आकर रिपोर्ट कर बताया कि आईफॉनिक स्टोर चलाता हु मोबाइल और लैपटॉप खरीदने बेचने का काम करता हु , दिनाक़ 17.03.23 को रात्रि 11.30 बजे अपनी दुकान बंद कर के घर चला गया था सुबह 18.03.23 को जब सुबह 11.00 बजे दुकान पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था , दुकान का समान फेला हुआ था और दुकान में रखे एक लैपटॉप सैमसंग कंपनी का , एक आईफोन 7, आईफोन केबल प्लस चार्जर , एक वन प्लस फोन, एक गूगल पिक्सल मोबाइल , एक सैमसंग का एंड्रॉयड फोन कुल कीमती 1,48,000 रुपए का चोरी होना बताया

  • सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए जिसमे एक व्यक्ति दुकान में दो बार अलग अलग समय में आया और दुकान से मोबाइल वा लैपटॉप चोरी कर के ले जाते दिखा , उक्त हुलिए के व्यक्ति की पहचान आरक्षक आनंद गुर्जर ने की और मामले के संदेही की आसापास तलाश पतारसी की गई सीसीटव्ही कैमरों व तकनीकी एवं संदेही को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । बाल अपचारी के द्वारा अपने निजी शौकों को पूरा करने आईफोन खरीदने घटना करना स्वीकर किया तथा घटना में चोरी गया मश्रुका उक्त बाल अपचारी के द्वारा पेश किया गया जिसे समक्ष पंचान विधिवत् जप्त कर बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।

जप्त किया गया मश्रुका का विवरण- बाल अपचारी से एक लैपटॉप सैमसंग कंपनी का , एक आईफोन 7, आईफोन केबल प्लस चार्जर , एक वन प्लस फोन , एक गूगल पिक्सल मोबाइल , एक सैमसंग का एंड्रॉयड फोन कुल कीमती 1,48,000 रुपए के जप्त किए हैं ।

तरीका-ए-वारदात – बाल अपचारी के द्वारा अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिए 2 माह से आईफॉनिक स्टोर की रैकी करता रहा दुकान बंद होने और खुलने का समय भी देखता था कई बार मोबाइल फोन देखने दुकान के अंदर भी गया , बाद इंतजार कर जैसे ही मौका लगा दुकान के बाहर लगे कैमरा को तोड़ा और हुड वाली टी शर्ट पहन कर दुकान में दो बार घुसा , और एक लैपटॉप सैमसंग कंपनी का , एक आईफोन 7, आईफोन केबल प्लस चार्जर , एक वन प्लस फोन, एक गूगल पिक्सल मोबाइल , एक सैमसंग का एंड्रॉयड फोन एक झोले में रख कर पैदल अपने घर चला गया , दूसरी बार दुकान में आईफोन के केबल और चार्जर लेने के लिए घुसा था क्योंकि आईफोन के केबल और चार्जर की कीमत अन्य से ज्यादा रहती है और अपनी पसंद के फोन अपने पास रख कर बाकी के फोन बेचने की फिराक में कस्बे में घूमने लगा ।

सराहनीय योगदानः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नसरुल्लागंज निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , सउनि मोहर सिंह गवली , आर. आनंद गुर्जर , आर. दीपक जाटव , आर. राजीव मारपो का सराहनीय काम रहा है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *