#सीहोर #312 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की दी सौगात

सीहोर भेरूदा नसरूल्लागंज जितेन्द्र पवार 9893945570
मैं सामाजिक क्रांति हूँ और समाज में बदलाव लाने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मैंने अपनी बहनो को रूपए ही नही, समाज में सम्मान भी दिलाया है- मुख्यमंत्री श्री चौहान
अब 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहने भी लाडली बहना योजना से होंगी लाभान्वित
प्रदेश रूपी परिवार की चिंता करते हुए आमजन को सुख सुविधाए देने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भैरून्दा को 312 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों की दी सौगात
सीहोर,23 सितम्बर 2023
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं सामाजिक क्रांति हूँ और लोगो की जिंदगी को बेहतर बनाने के दिनरात काम कर रहा हूँ। मैं सरकार नही परिवार चला रहा हूं। जैसे सब लोग अपने परिवार की चिंता करते है, वैसे ही मैं अपने प्रदेश रूपी परिवार की चिंता करते हुए सुख सुविधाए देने के लिए निरंतर काम कर रहा हूं। यह बात मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भैरून्दा के ग्राम मण्डी में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन तथा लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर उन्होंने 312 करोड़ रूपए के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात दी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गत दिवस की गई 21 से 23 वर्ष की अविवाहित बहनों को भी लाडली बहना योजना से लाभान्वित करने की बात को दोहराते हुए कहा कि लाडली बहना योजना से बहनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से बहनों को घर परिवार के साथ ही समाज में भी सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि मैंने बहनों को पैसे ही नहीं, सम्मान भी दिलवाया है। लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली राशि से अब बहने अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है। लाडली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए प्रति महीने मिलने वाली राशि को अब 1250 रूपए कर दिया गया है। हर लाडली बहना को 250 रूपए के मान से बढ़ाते हुए 3000 रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।