seema#sachin#सीमा हैदर ने मोदी और योगी को राखी भेजी
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत को राखी भेजी है। सीमा ने ये राखियां 22 अगस्त को दोपहर 11:11 बजे नोएडा के रबूपुरा पोस्ट ऑफिस से पोस्ट की।
कूरियर करने के बाद उसने पोस्ट ऑफिस की रसीद मीडिया से शेयर की। इसके साथ ही राखियों का वीडियो भी शेयर किया है। इसमें वह बच्चों के साथ लिफाफे में राखियों को पैक करती दिख रही है। वीडियो में ‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ गाना बज रहा है।
सीमा ने कहा, “भाई नरेंद्र मोदी, सीएम योगी, डॉ. मोहन भागवत, राजनाथ सिंह, मेरे प्यारे भाई वकील एपी सिंह के लिए हमने राखी पोस्टर कर दी हैं। पहले इसलिए भेजी है, ताकि रक्षा बंधन के दिन हमारे भाइयों को राखी मिल जाए। जिनके कंधों पर ये देश है। मैं बहुत खुश हूं, जय श्री राम, जय हिंदुस्तान, जय हिंद।”