दल-बदल का सीजन…भाजपा नेता के घर दिखे सोनाराम
दल-बदल का सीजन…भाजपा नेता के घर दिखे सोनाराम:2018 में ग्यारह तत्कालीन विधायकों व पूर्व विधायकों ने बदली थी पार्टी——विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा में टिकट फाइनल होने की घड़ियां नजदीक आने के साथ ही दोनों दलों में दल-बदल का सिलसिला भी तेज हो रहा है। नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने सितंबर के अंतिम सप्ताह में कांग्रेस छोड़ भाजपा जॉइन की तब से दल-बदल की सुगबुगाहट बढ़ी है। अब जैसलमेर-बाड़मेर के सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी अचानक दिल्ली में अकबर रोड स्थित भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभावी प्रहलाद जोशी के निवास पर पहुंचे।
अटकलें हैं कि वे कभी भी पाला बदल सकते हैं। 2018 के चुनाव से ठीक पहले भी 11 तत्कालीन व पूर्व विधायकों ने पार्टी छोड़कर विरोधी पार्टी का दामन थामा था। इधर, कांग्रेस को सिरोही में बड़ा झटका लगा, जहां कुलदीप सिंह देवड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं, जालौर के सांचौर में भाजपा से नाराज दो नेता जीवाराम व दानाराम चौधरी 10 दिन से पार्टी को चेता रहे हैं। वहीं, बीटीपी के उदयपुर जिला प्रभारी सुखसंपत बागड़ी मीणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।03:33