PDS के चावल की हेरा फेरी के मामले में एसडीएम ने लिया संज्ञान में

PDS के चावल की हेरा फेरी के मामले में एसडीएम ने लिया संज्ञान में ,
एंकर,,,
अब जिला खाद्य अधिकारी करेंगे चावल की उच्च स्तरीय जाँचकुक्षी – खाद्य अधिकारी नीलेश,जाधव की पूर्व की कार्यवाही सक के घेरे मे कलाबाजारी की अब खेर नही चावल की कालाबाजारी करने वालों को खाद्य अधिकारी का भरपूर संरक्षण मिल रहा
मामला धार जिले का हैं जहा पिछले दिनों मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा महेंद्रा पिकअप वाहन को जप्त किया गया था जिसके बाद खाद्य अधिकारी निलेश जाधव ने PDS चावल से भरी गाड़ी की जाँच की जब जाँच की तो मात्र एक बोरा खुलवाकर जाँच की लेकिन गाड़ी से पूरी बोरिया बहार नहीं करवाई और गाड़ी में रखे चावल को PDS का नही मानते हुए पुलिस को जाँच सोपी इधर जब मीडिया ने इस पर जानकारी और बिल मांगे तो नीलेश जाधव ने पत्रकारों के फोन जवाब दिए बैगर ही काट दिया गया लेकिन आज तीन दिन बाद जब गाड़ी मालिक और पुलिस की मौजूदगी के में गाड़ी को खुलवाया गया तो उसमे जुट के थैले और पालस्टिक के बैग भी भरे हुए थे मगर जाँच अधिकारी निलेश जाधव ने मामले को सेटलमेंट करने के चक्कर में PDS के चावल को PDS का नही बताया गया अब देखना यह होगा की वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जाँच कर दोषियो पर क्या उचित कार्यवाही करते हे
फिलहाल एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी और जिला खाद्य अधिकारी को जाँच के लिए पत्र लिखा है कुक्षी एसडीएम रमेश चंद खतेडिया का कहना है।कि जब तक जाँच पूरी तरह नहीं हो जाती तब तक पिकअप वाहन कुक्षी पुलिस की कस्टडी में रहेगा कुक्षी एसडीएम ने दिया कुक्षी पुलिस थाना प्रभारी को लिखीत आदेश का पालन करने हेतू पत्र दिया गया
कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने पत्रकारों को संतुष्ट पूर्वक जवाब देते हुए कहा कि जाँच पूरी तरह से निष्पक्ष जाँच होगी तभी वाहन को छोड़ा जाएगा
धार से समंदर सिह राजपूत की रिपो